UP Lekhpal Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को जल्द ही प्रदेश सरकार द्वादा बंपर भर्ती का ऐलान किया जाना है जिसमें लेखपालों के पद के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया जा सकता है। भर्ती करने के लिए राजस्व परिषद ने UPSSSC आयोग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

राजस्व परिषद के भेजे गए प्रस्ताव में कुल 7994 लेखपाल पदों पर भर्ती upsssc आयोग द्वारा की जाएगी, भर्ती का नोटिस्फिकेशन आयोग के ऑफिशियल पोर्टल upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा। प्रस्ताव भेजने के बाद भर्ती का नोटिफिकेशन फरवरी 2025 में आ सकता है। 

UP Lekhpal Exam की बात करें तो आयोग द्वारा परीक्षा दो चरणों में की जाएगी जिसमें पहले चरण में PET परीक्षा के स्कोर कार्ड पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है उसके बाद लेखपाल मुख्य परीक्षा ली जाएगी। 

आयु सीमा: परीक्षा के लिए केवल 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं, हालांकि आरक्षण वर्ग के लिए अभ्यार्थियों के लिए आयु सीमा में छूट भी प्रदान की गई है जिसमें SC/ST के लिए 5 वर्ष तक की छूट और ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है।

लेखपाल भर्ती लेटेस्ट अपडेट

UP Lekhpal Vacancy 2025 Highlights

भर्ती का नामUP Lekhpal Bharti
आयोगUPSSSC
आयु सीमा18 से 40 वर्ष
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुल्क25 रूपये
पूर्णांक100 मार्क्स
वेकेंसी8000
आवेदन लिंकUPSSSC.gov.in

UP Lekhpal Eligibility 2025

  • अभ्यर्थी PET की परीक्षा में शामिल हुआ होना चाहिए और लेखपाल मैंस परीक्षा के लिए क्वालीफाई होने चाहिए। 
  • अभ्यर्थी भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • मैंस परीक्षा के लिए 25 रुपए की शुल्क जमा करना अनिवार्य है अन्यथा मैंस परीक्षा नहीं देने दिया जाएगा। 
  • जो भी अभ्यर्थी NCC का ग्रेड B सर्टिफिकेट लिया है उन्हें चयन प्रक्रिया में अधिमानी अहर्ता दी जाएगी।

UP Lekhpal Salary in Hand

उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल की सैलरी 5200-20200 ग्रेड वेतन 2000 पर आधारित होकर मिलती हैं। जिसमें 7वें वेतन आयोग के मुताबिक लेखपाल की इन-हैंड सैलरी 34,400 रुपए है। UP Lekhpal Salary Slip हमने अटैच कर दी है जिससे आप देख सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न

विषयपूर्णांक
हिंदी25
सामान्य ज्ञान 25
गणित25
ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण समाज 25
कुल100 (2 घंटे समय)

लेखपाल परीक्षा का सिलेब्स (पाठ्यक्रम)

गणित 

  • संख्या प्रणाली
  • प्रतिशत 
  • लाभ हानि
  • आंकड़े
  • तथ्यों का वर्गीकरण
  • आवृत्ति
  • आवृति वितरण
  • तालिका बनाना
  • संचयी आवृत्ति
  • तथ्यों का निर्माण
  • बार चार्ट
  • पाई चार्ट
  • हिस्टोग्राम
  • आवृत्ति बहुभुज
  • केंद्रीय माप: समानांतर माध्य, माध्यिका और बहुलक
  • एलसीएम और एचसीएफ
  • LCM और HCF के बीच संबंध
  • युगपत समीकरण
  • द्विघातीय समीकरण
  • कारकों
  • क्षेत्र प्रमेय
  • त्रिभुज एवं पाइथागोरस प्रमेय
  • आयत और वर्ग
  • समलंब
  • समांतर चतुर्भुज का परिमाप और क्षेत्रफल
  • वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल

सामान्य हिंदी

  • रस
  • अलंकार
  • समास
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • तत्सम एवं तद्भव
  • वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  • वर्तनी
  • वाक्य
  • सन्धियाँ
  • लिंग
  • वचन
  • कर
  • त्रुटि से संबंधित अनेकार्थी शब्द

सामान्य ज्ञान 

  • सामान्य विज्ञान
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक घटनाक्रम
  • भारतीय इतिहास
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र
  • विश्व भूगोल एवं जनसंख्या
  • भारत की वित्तीय, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संस्थाओं से विभिन्न विषय
  • भारत की भौतिक/पारिस्थितिकी
  • आर्थिक, सामाजिक और जनसांख्यिकीय मुद्दे

ग्राम विकास एवं ग्रामीण समाज

  • ग्रामीण प्रशासन- राजस्व के घटक एवं कार्य
  • राजस्व प्रशासन – घटक एवं कार्य
  • ग्रामीण विकास के लिए योजना – जिला योजना मशीनरी
  • जिला नियोजन तंत्र में 1992 के बाद के सुधार
  • जन भागीदारी और एनजीओ की भूमिका
  • भारतीय ग्रामीण समाज- प्रकृति एवं विशेषताएँ
  • भारतीय समाज के कारक
  • कमजोर वर्गों की समस्याएं – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति
  • ग्रामीण संस्थागत प्रणालियाँ- धार्मिक एवं सहयोग
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – संस्कृतिकरण
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – पश्चिमीकरण
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – आधुनिकीकरण
  • ग्रामीण रोजगार के स्रोत
  • ग्राम विकास के लिए केन्द्र सरकार की योजनाएं
  • ग्राम विकास के लिए राज्य सरकार की योजनाएँ

यूपी लेखपाल चयन प्रक्रिया

विभाग द्वारा भारती में चयन कई चरणों में होता है सबसे पहले आपको PET परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा लेखपाल मैंस परीक्षा के लिए उसके बाद आप मैंस परीक्षा का शुल्क 25 रूपये देय होगा। परीक्षा देने के पश्चात आपका डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा अंत में फाइनल रिजल्ट प्रेषित किया जाता है। 

UP Lekhpal Application Form 2025

  • वेकेंसी में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको Live Advertisement के सेक्शन में जाकर राजस्व लेखपाल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपने PET के रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन कर सकेंगे और फॉर्म को भर पाएंगे।
  • आपको अपनी निजी जानकारी भरना होगा और शैक्षिक योग्यता भी पास करनी होगी।
  • अपना फोटो और सिग्नेचर भी अपलोड करना होगा।
  • अंत में पूरे फॉर्म को भरकर आपको एप्लिकेशन शुल्क भी जमा करना होगा।
  • और उसके बाद आपको फाइनल सबमिट की बटन पर क्लिक करना होगा और फॉर्म भर देना होगा।
  • Form के लास्ट डेट के बाद यदि आपसे कोई गलती हो गई है तो आप modify कर सकेंगे।

Scroll to Top