UP Lekhpal Syllabus 2025

यदि आप आने वाली लेखपाल भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको यूपी लेखपाल सिलेबस के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसके लिए जरूरी बातें भी बताई जाएंगी।।

UP Lekhpal Syllabus 2025

UPSSSC आयोग द्वारा जल्द ही लेखपाल पदों पर नई नोटिफिकेशन जल्दी ही जारी किया जा सकता है ऐसे में यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सिलेबस पता होना आवश्यक है अन्यथा आप भर्ती परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं कर पाएंगे। 

भर्ती परीक्षा में कुल 4 सेक्शन होते हैं जो 25-25 नंबर के होते हैं परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते हैं और एक प्रश्न 1 नंबर का होता है इसमें गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी और ग्रामीण परिवेश के विषय होते हैं, पिछली परीक्षा में ग्रामीण परिवेश से काफी कठिन सवाल आए थे जिससे कई लाभार्थी अच्छा स्कोर करने में असमर्थ थे। 

UP Lekhpal Syllabus Key Highlights

विषयपूर्णांक
हिंदी25
सामान्य ज्ञान 25
गणित25
ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण समाज 25
कुल100 (2 घंटे समय)

UP Lekhpal Syllabus Section Wise 

परीक्षा में 4 सेक्शन से सवाल पूछे जाते हैं जिसमें गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी और ग्रामीण परिवेश से 25-25 प्रश्न पूछे जाते है। आइए जानते हैं कि किस सेक्शन में कौन से ऐसे टॉपिक हैं जिनसे सवाल बन सकते हैं और आपको कहां ज्यादा ध्यान देना चाहिए। हम आपको यूपी लेखपाल सिलेबस सेक्शन वाइस के टॉपिक प्रदान करेंगे। 

गणित 

गणित विषय में आपको डेटा इंटरप्रिटेशन पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि उसी से 15 नंबर तक का पेपर आता है इसलिए बार चार्ट और अन्य डेटा वाले सवालों को ध्यान से पढ़ के और प्रैक्टिस करके पेपर देने जाना।

  • संख्या प्रणाली
  • प्रतिशत 
  • लाभ हानि
  • आंकड़े
  • तथ्यों का वर्गीकरण
  • आवृत्ति
  • आवृति वितरण
  • तालिका बनाना
  • संचयी आवृत्ति
  • तथ्यों का निर्माण
  • बार चार्ट
  • पाई चार्ट
  • हिस्टोग्राम
  • आवृत्ति बहुभुज
  • केंद्रीय माप: समानांतर माध्य, माध्यिका और बहुलक
  • एलसीएम और एचसीएफ
  • LCM और HCF के बीच संबंध
  • युगपत समीकरण
  • द्विघातीय समीकरण
  • कारकों
  • क्षेत्र प्रमेय
  • त्रिभुज एवं पाइथागोरस प्रमेय
  • आयत और वर्ग
  • समलंब
  • समांतर चतुर्भुज का परिमाप और क्षेत्रफल
  • वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल

सामान्य हिंदी

विगत वर्षों में हुई लेखपाल परीक्षा में हिंदी सबसे आसान विषय बनके आया है अर्थात यदि आप नीचे दिए गए यूपी लेखपाल सिलेबस को ध्यान से पढ़ लेंगे तो आप 25 में 25 नंबर लाने में सक्षम हो जाएंगे।

  • रस
  • अलंकार
  • समास
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • तत्सम एवं तद्भव
  • वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  • वर्तनी
  • वाक्य
  • सन्धियाँ
  • लिंग
  • वचन
  • कर
  • त्रुटि से संबंधित अनेकार्थी शब्द

सामान्य ज्ञान 

हालांकि सामान्य ज्ञान के लिए कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है लेकिन आपको up gk for lekhpal से जुड़ी किताब या यूट्यूब से पढ़ लेना होगा क्योंकि यूपी जीके से कुछ प्रश्न आते हैं।

  • सामान्य विज्ञान
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक घटनाक्रम
  • भारतीय इतिहास
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र
  • विश्व भूगोल एवं जनसंख्या
  • भारत की वित्तीय, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संस्थाओं से विभिन्न विषय
  • भारत की भौतिक/पारिस्थितिकी
  • आर्थिक, सामाजिक और जनसांख्यिकीय मुद्दे

ग्राम विकास एवं ग्रामीण समाज

पिछली परीक्षा में आयोग द्वारा ग्रामीण समाज और विकास से केवल योजनाओं के बारे में पूछा गया था इसलिए आपका भी ज्यादा ध्यान सरकारी योजनाओं पर होना चाहिए। 

  • ग्रामीण प्रशासन- राजस्व के घटक एवं कार्य
  • राजस्व प्रशासन – घटक एवं कार्य
  • ग्रामीण विकास के लिए योजना – जिला योजना मशीनरी
  • जिला नियोजन तंत्र में 1992 के बाद के सुधार
  • जन भागीदारी और एनजीओ की भूमिका
  • भारतीय ग्रामीण समाज- प्रकृति एवं विशेषताएँ
  • भारतीय समाज के कारक
  • कमजोर वर्गों की समस्याएं – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति
  • ग्रामीण संस्थागत प्रणालियाँ- धार्मिक एवं सहयोग
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – संस्कृतिकरण
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – पश्चिमीकरण
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – आधुनिकीकरण
  • ग्रामीण रोजगार के स्रोत
  • ग्राम विकास के लिए केन्द्र सरकार की योजनाएं
  • ग्राम विकास के लिए राज्य सरकार की योजनाएँ

1 thought on “UP Lekhpal Syllabus 2025”

  1. Pingback: Best Book for UP Lekhpal Exam 2025: विषय वार - UP Lekhpal

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top